राष्ट्रीय यूनानी दिवस पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
उपेंद्र शर्मा /छतारी : रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय यूनानी दिवस पर आयुष आपके द्वार कार्यक्रम तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में 301 मरीजों की जांच के उपरांत दवाई वितरित की गई।छतारी के पहासू रोड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को राष्ट्रीय यूनानी दिवस एवं आरोग्य मेला के साथ साथ आयुष आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ जिला यूनानी अधिकारी डा. वन्दना रानी, चेयरमैन हाजी सलीम ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वंदना रानी ने मौजूद मरीजों को आयुष की दवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 301 मरीजों की जांच की गई। जिसके बाद सभी मरीजों को दवाई बांटी गई। इस मौके पर डॉ उज़मा चिश्ती, विमल कुमार वरिष्ठ फार्मासिस्ट, गौरव गौड़, राजकुमारी आदि मौजूद रहे।