एनटीपीसी ऊंचाहार के परिसर में स्थित डीएवी कॉलेज में प्रवेश हुआ प्रारंभ
विजय शुक्ला / ऊंचाहार : एनटीपीसी ऊंचाहार के परिसर में डीएवी कॉलेज स्थित है जहां पर आज प्रवेश हेतु बच्चों का परीक्षा कराया गया इस प्रतियोगिता परीक्षा में प्रवेश हेतु बहुतायत की संख्या में बच्चे बढ़ चढ़कर भाग लिए कुछ परीक्षार्थी बच्चे प्रतापगढ़ जिले के विभिन्न स्थानों जैसे कुंडा मानिकपुर परियावां व ऊंचाहार के आसपास के बच्चे भी इस प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिए इस परीक्षा का आयोजन कॉलेज के समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं की निगरानी में सफलता पूर्वक कराया गया.
साथ ही अध्यापक संतोष अवस्थी जी व पंकज जी ने सभी अभिवावको को अपने स्कूल की सुविधाओं व पठन पाठन किस प्रकार से कराया जाता है इससे भी अवगत कराया उन्होंने बताया की हमारा विद्यालय पूर्णतया वाई फाई से कनेक्ट है जिससे इंटरनेट की कोई समस्या नहीं होती है इससे हमारे विद्यालय में स्मार्ट क्लासेज सफलता पूर्वक चलाया जाता है इसके साथ ही विद्यालय में कंप्यूटर क्लासेज म्यूजिक क्लासेज लाइब्रेरी और अत्याधुनिक प्रगशालाओं की भी व्यवस्था बच्चों के लिए कराया गया है। साथ ही अध्यापकों ने अभिवावकों को विद्यालय की साफ सफाई पानी पीने की सुविधा पूर्णतया विद्यालय वातानुकूलित आदि सुविधाओं से भी अवगत कराया।