पाठकों तक समाचार पत्र पहुंचाने में हाकरों की अहम भूमिका : राजकुमार यादव
समाचार पत्र वितरक किए गए सम्मानित
शिवगढ़,रायबरेली। गर्मी, जाड़ा, बरसात की चिन्ता किए बगैर अपने कर्तव्य पथ पर अडिग रहकर पाठकों तक समाचार पत्र पहुंचाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले समाचार पत्र वितरकों को क्षेत्र के मठ गोसाईं गांव के रहने वाले वैद्य राजकुमार यादव ने उपहार देकर सम्मान किया। जिन्हें सम्मानित करते समय श्री यादव ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहाकि डोर टू डोर पाठकों तक समाचार पत्र पहुंचाने में समाचार पत्र वितरकों की अहम भूमिका रहती है जिनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सुबह उठते ही पाठक चाय की चुस्कियों के साथ खबरों से रुबरु हो सके जिसको लेकर समाचार पत्र वितरक हर मौसम में सुबह 4 बजे उठकर समाचार पत्र वितरण शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दौर में आज भी सबसे ज्यादा समाचार पत्रों का महत्व है प्रतिष्ठित समाचार पत्र आज भी पाठकों की विश्वसनीयता पर खरे उतर रहे हैं। समाचार पत्रों के माध्यम से समाज की छोटी-छोटी जन समस्याएं एवं दबे,कुचले,शोषितों वंचितों की आवाज शासन प्रशासन पर पहुंच पाती है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि समाचार पत्र वितरकों के सम्मान में समाज सेवावियों, जनप्रतिनिधियों एवं समाज के कारणधारों को आगे आना चाहिए और उनकी हौसला अफजाई करनी चाहिए जिससे उनका उत्साहवर्धन हो सके। इस मौके पर समाचार पत्र वितरक आदर्श वर्मा, कन्हैया गुप्ता, सोनू, प्रशिक्षु वैद्य अशोक मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी