Have given holy name, have drank the nectar of Ram's name...Krantimala

पावन नाम दिया है,रामनाम के अमृत को पिया है…क्रान्तीमाला

असहन जगतपुर में जवाबी कीर्तन सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के असहन जगतपुर में आयोजित श्री असहन वीर बाबा के 47वें ऐतिहासिक मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले के पहले दिन रणजीत राज – प्रयागराज व क्रान्तीमाला-कानपुर के मध्य जवाबी कीर्तन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत असहन जगतपुर प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह, पूर्व कसना प्रधान रामकिशोर मौर्य, कथा व्यास अनूप तिवारी, कीर्तन कलाकार प्रान्शी तिवारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से की गई। दोनों कलाकारों ने विध्नविनाशक गणेश जी व मातारानी की वन्दना से ज्ञानवर्धक कीर्तन की शुरुआत करते हुए माहौल भक्तिमय कर दिया। क्रान्तीमाला ने शुभ काम किया है, पावन नाम दिया है, रामनाम के अमृत को पिया है। गाकर तो वहीं रणजीत राज ने हो जाए पुलकित ये तन और मन मैया गाकर सभी को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। दोनों कलाकारों ने एक से कटपीस गाकर एवं एक दूसरे के सवालों का जवाब देकर श्रोताओं को रात भर बैठने को मजबूर कर दिया, श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से दोनों कलाकारों का जमकर उत्सवर्धन किया। सुबह निर्णायक मण्डल द्वारा दोनों कलाकारों को बराबरी का दर्जा देकर सम्मानित किया गया। मेले का आयोजन प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह, पंकज सिंह, अरुण सिंह,सवीहुल हसन,आरिफ,इस्लाम आदि लोगों के नेतृत्व में ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से किया गया। इस मौके पर सूरज, रमेश, फरीदखान, आरजू, नारेंद्र सिंह, संतोष सिंह, शिवराज, मायाराम रावत, विक्रम सिंह,बउवा सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *