जुम्मे की नवाज को लेकर अलर्ट हुआ हरचंद्रपुर पुलिस प्रशासन,संवेदनशील जगहों पर तैनात रहेगी फोर्स
आदित्य बाजपेई
रायबरेली–उत्तर प्रदेश में जुम्मे की नमाज के बाद प्रयागराज सहित अन्य कई जिलों में बवाल की घटना से सबक लेते हुए रायबरेली जिला व पुलिस प्रशासन पूरा अलर्ट मोड में दिखाई दे रहा है। वही संवेदनशील इलाकों में पीएसी की टुकड़िया भी तैनात की गई है। डीएम माला श्रीवास्तव के मुताबिक पूरे जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत भी की गई।रायबरेली जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल के साथ फुट मार्च किया गया। वही रायबरेली पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार हरचंदपुर थाना अध्यक्ष सुरेश सिंह सहित काफी फोर्स बल के साथ संवेदनशील एरिया व कस्बे में फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष सुरेश सिंह द्वारा इस बात के लिए साफ कहा गया कि किसी अफवाह या गलतफहमी में पकड़कर कोई अराजक तत्व हरकत ना करें। हरचंदपुर पुलिस प्रशासन लगातार पैदल मार्च कर लोगो से अपील की जा रही है और कहा जा रहा है कि अगर कोई अभद्र टिप्पणी व अराजक तत्व जैसी कोई भी हरकत करता है तो पुलिस सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार है।
हरचंद्रपुर थाने में सभी धर्मगुरुओं के साथ की गई बैठक
कई जिलों में हुए बवाल के बाद अगर बात रायबरेली जिला प्रशासन की की जाए तो जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में दिखाई दे रहा है।कल जुम्मे की नवाज अदा होना है ।जिसको लेकर हरचंदपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है। थानाध्यक्ष सुरेश सिंह की अगुवाई में धर्म गुरुओं की मीटिंग की गई और सभी से बात करते हुए कहा गया कि कोई किसी प्रकार की अभद्र टिप्पणी व गलतफहमी और अराजक तत्व हरकत करता है, तो उसकी सूचना हमें दें।
फ्लैग मार्च कर शांति बनाए रखने की लोगो से की गई अपील
हरचंदपुर थाना अध्यक्ष सुरेश सिंह द्वारा संवेदनशील एरिया व कस्बे में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से अपील की गई कि कोई अभद्र टिप्पणी व अराजक तत्व जैसी हरकत ना करें। पूरी तरह से शांति बनाए रखें अगर किसी द्वारा कोई अभद्र टिप्पणी करता है तो उसके विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाएगी। गश्त के दौरान थाना प्रभारी सुरेश सिंह, सब–इंस्पेक्टर श्रीबाबू , रितेश चौहान, हरिशंकर,आरक्षी महावीर जाट,सतेंद्र जाट,सुनील मौर्य, शिवकुमार यादव और महिला आरक्षी मिन्नी द्विवेदी, शिवानी उपाध्याय आदि पुलिस बल मौजूद रहा।