Gudha-Bhausi communication route is in bad shape! demand for repair

गूढ़ा-भौसी सम्पर्क मार्ग बदहाल ! मरम्मत की मांग

शिवगढ़,रायबरेली। पीडब्लूडी विभाग द्वारा निर्मित क्षेत्र का गूढ़ा-ओसाह सम्पर्क मार्ग गूढ़ा-चौराहे से भौसी तक क्षतिग्रस्त एवं गड्ढों में तब्दील होने से होने से चलना दुश्वार हो रहा है।

क्षेत्र के चुन्नीलाल खेड़ा मजरे गूढ़ा रहने वाले मनोज रावत, सपा ब्लॉक अध्यक्ष भानु प्रकाश पटेल,सेवानिवृत्त शिक्षक अश्वनी अवस्थी, सहदेव विश्वकर्मा, राजेश्वर प्रसाद यादव,अरुण रावत,मोहित विक्रम,रोहित गौतम आदि लोगों ने सड़क की मरम्मत की मांग की है।

जिनका कहना है कि गूढ़ा-ओसाह सम्पर्क मार्ग बांदा-बहराइच हाईवे से सीधे हैदरगढ़- रायबरेली हाईवे से जुड़ा है जिसके चलते इस सम्पर्क मार्ग पर स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ही राहगीरों का 24 सों घण्टे आवागमन रहता है। सम्पर्क मार्ग में जगह गिट्टियां उखाड़ने एवं सड़क के क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। खजुरों,रंजीतखेड़ा,भौसी चौराहा मोड पर तो बाइक स्लिप होने से अक्सर बाइक सवार गिरकर चोटिल हो जाते हैं।

Gudha-Bhausi communication route is in bad shape! demand for repair

सैमरगंज के रहने वाले सेवानिवृत्ति शिक्षक राजेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि सैमरगंज में उनके घर के पास सड़क पर दोनों तरफ गड्ढे होने से स्कूली छात्र-छात्राएं एवं राहगीर आए दिन गिरकर चोटिल होते रहते हैं, जिन्होने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों से गड्ढों को भराने की मांग की है। पीडब्लूडी विभाग के जेई आलोक चौधरी ने बताया कि भौसी से ओसाह की तरफ सड़क बन चुकी हैं।

गूढ़ा से भौसी तक 4 किमी सड़क के नवीनीकरण के लिए एस्टीमेट बनाकर भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही बारिश बाद नवीनीकरण शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया सैमरगंज में नाली का पानी आने से सड़क क्षतिग्रस्त हुई है जिसकी अभी वैकल्पिक रूप से मरम्मत कर दी जाएगी। बाद में नवीनीकरण के समय अच्छे से रिपेयरिंग करा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *