Grandmother's court is being decorated, preparations for Mangal Mahotsav are in full swing, Ganga Aarti is being organized along with Mangal Paath and attractive tableaus.

सज रहा दादी का दरबार, मंगल महोत्सव की तैयारियां जोरों से,मंगल पाठ आकर्षक झांकियो सहित गंगा आरती का आयोजन

बाराबंकी : तहसील हैदरगढ़ के कस्बा स्थित सार्वजनिक इंटर कालेज के परिसर में अगामी 10 नवम्बर को आयोजित होने वाले मंगल महोत्सव की तैयारियां जोर शोर से जारी है। महोत्सव में दादी भक्तों की भीड़ जुटाने के लिए संस्था के पदाधिकारियों द्वारा आस पास के अन्य जनपदों के दादी भक्तों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।
प्रति वर्ष आँवला नवमी के अवसर पर श्री राणी सती दादी सेवा संस्था द्वाराआयोजित किये जाने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा से होगा। सुबह रामलीला कोठी मैदान से निकलने वाली भव्य कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल सार्वजनिक इंटर कॉलेज के मैदान में पहुँचेगी। इस यात्रा में भव्य झांकियां भी शामिल रहेगी। इसके उपरांत कोलकाता से आने वाली हर्षिता डिडवानिया द्वारा मंगल पाठ किया जायेगा। मंगलपाठ के समापन पर मुजफ्फरपुर के भजन गायक राजीव मनमोहन सोनी द्वारा दादी माँ को समर्पित भजन प्रस्तुत किये जायेंगे । महोत्सव का समापन रात्रि 11 बजे बनारस से आये ब्राम्हणों द्वारा भव्य गंगा आरती की तर्ज पर महाआरती से होगा। संस्था के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल,उपाध्यक्ष गोपीकृष्ण अग्रवाल,रविन्द्र अग्रवाल, अमित अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, शिव कुमार चतुर्वेदी, सियाराम अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, अनुज अग्रवाल,अनिल अग्रवाल हैप्पी, अनिरुध्द मिश्रा अन्नू, संतोष, जितेंद्र सिंघल, शैलेन्द्र कुमार सिंघल, संजीव गोयल, कृष्ण कुमार शुक्ल, आशुतोष झुनझुनवाला, शिव बहादुर सिंह सहित सैकड़ों भक्त महोत्सव की तैयारी में लगें हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *