इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन
लालगंज रायबरेली । लालगंज नगर के बैसवारा डिग्री कॉलेज के पास बृजेंद्र नगर में इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम का उद्घाटन कांग्रेस नेत्री सुधा द्विवेदी के करकमलों के द्वारा किया गया ।एजेंसी के प्रमुख राकेश शुक्ला ने बताया कि इलेक्ट्रिक स्कूटर फैक्ट्री फरीदाबाद में है ।कई शहरों के बाद लालगंज में सोहम इंटरप्राइजेज के नाम से इसका शोरूम खुल गया है ।शोरूम खुलने से लोगों को इलेक्ट्रिक स्कूटर आसानी से उपलब्ध होगा ।उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 55हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक है ।3 से 6 घंटे की चार्जिंग में 60 से 70 किलोमीटर चलेगा ।फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है।10 हजार रुपए जमा करके शेष पैसा किस्तों में देकर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं ।इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री सुधा द्विवेदी ने कहा कि इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम खुलने से जनता को आसानी होगी और पेट्रोल की बचत के साथ-साथ प्रदूषण भी काम होगा। कंपनी के प्रमुख सूर्य करन शुक्ला और अवधेश शुक्ला ने कहा कि उन्होंने लालगंज की जनता की दिक्कतों को देखते हुए शोरूम खोला है। लालगंज के लोगों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसअवसर पर बृजेश शुक्ला, सौरभ सिंह, आकर्षण द्विवेदी, राकेश बाजपेई, संजीव बाजपेई सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।