एसजेएस पब्लिक स्कूल डीह का भव्य व रंगारंग शुभारंभ 

  • एसजेएस समूह की 18 वीं शाखा का हुआ शुभारंभ

डीह (रायबरेली)। जनपद में श्रेष्ठ, उत्कृष्ट व अग्रणी अँग्रेज़ी माध्यम का शिक्षण संस्थान एसजेएस समूह अपनी नई शाखा का शुभारंभ डीह में किया। करन बहादुर सिंह सोसाइटी द्वारा इस शाखा का संचालन होगा। ग्रामीण व आंचलिक क्षेत्रों में शिक्षा में सतत् विकास में एक कड़ी और जोड़ते हुए एस०जे०एस० पब्लिक स्कूल प्रबंध तंत्र ने अपनी नवीन शाखा का सूत्रपात डीह परशदेपुर, रायबरेली जनपद में एसजेएस पब्लिक स्कूल ,डीह के रूप में किया।

मैडम मधुलता सोसाइटी के प्रबंधक व प्रबंध मंडल के सदस्य श्री अग्रज सिंह जी ने मुख्य अतिथि व गणमान्य व्यक्तियों को पुष्प-गुच्छ प्रदान किए। उनका स्वागत किया और उनके आगमन पर हृदय से आभार व्यक्त किया।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  जितेंद्र विजय सिंह व प्रसिद्ध अधिवक्ता, शिक्षाविद् प्रबंध निदेशक (एसजेएस समूह)  रमेश बहादुर सिंह  , अग्रज सिंह , डाक्टर अनुश्री मैडम,  अनुज सिंह  व सर्वप्रिय सरलता स्नेह की प्रतिमूर्ति  प्रियंका सिंह  ने सम्मिलित रूप से विघ्न विनाशक गणपति महाराज व ज्ञान की देवी माँ सरस्वती , करन बहादुर सिंह , वात्सल्य की प्रतिमूर्ति रही माँ मधुलता मैडम के तैलीय छवि पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का  गणेश किया ।

एसजेएस के छात्र -छात्राओं ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना व श्लोक मंत्रोच्चारण कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की। इस अवसर पर कई मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए। अतिथियों व खचाखच भरे प्रांगण में उपस्थितअभिभावकों का मन मयूर करने लगा।

गणमान्य व्यक्तियों में  देवेंद्र शुक्ला, जतिन मिश्र, ओ०पी०श्रीवास्तव, पंकज सिंह,आदि रहे।

मंचासीन प्रधानाचार्या डाक्टर बीना तिवारी , हेना कौसर, नीलम सिंह, शबा कौसर, नीलम सिंह,, डाक्टर पूनम त्रिपाठी , अंजू सिंह, सुधा सिंह , प्रीति सिंह, मृदुला,अमिता पांडे, सीमा शर्मा, पल्लवी, दीपांती शुक्ला व प्राची राय रही।

प्रबंध निदेशक श्री रमेश बहादुर जी ने अपने उद्बोधन में आशीर्वचन देते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में शिक्षा की आवश्यकता व बच्चों के गुणात्मक विकास पर ध्यान देना जरूरी है। विद्यालय की भविष्य की रूपरेखा पर खुले मन से चर्चा की। साथ ही विद्यालय की पारदर्शिता को दृष्टिगत करते हुए षभी आगंतुकों की हर जिज्ञासा को खुले संवाद द्वारा स्पष्ट किया।

संयुक्त कोषाधिक्षिका (एसजेएस समूह) श्रीमती प्रियंका सिंह जी ने विद्यालय की शैक्षणिक रूपरेखा रखी।गुणवत्तायुक्त शिक्षा को जन -जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।

प्रबंधक श्री अनुज सिंह जी ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी से आशीर्वचनों व स्नेह की छत्रछाया बनाएँ रखने का अनुरोध किया।

कार्यक्रम का संचालन गुलनाज़ बानों ने किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों में आश्रवी त्रिपाठी, पार्थ, साक्षी, श्रेजल, शशांक, वेदांतिका, आन्या, अदिति, कब्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *