शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती में महराजगंज उप जिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव द्वारा गौ माता की पूजा कर गौशाला का उद्घाटन किया गया। गौरतलब हो कि किसानों को छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाने के लिए बैंती में 200 क्षमता वाली गौशाला का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें मवेशियों के बैठने के लिए 100 मावेसियों की क्षमता वाला एक टीन सेड़ बनकर तैयार हो गया है और 100 क्षमता वाले दूसरे टीन सेड़ का निर्माण किया जा रहा है।
लेखा-जोखा रखने के लिए एक कार्यालय और चारा, भूसा एवं पशु आहार भण्डारण के लिए एक भण्डारण कक्ष बनाया गया है, चारे-पानी के लिए नांदों का निर्माण किया गया है। बृहस्पतिवार को जिसका उद्घाटन महराजगंज उप जिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच गाय और बछड़े की पूजा से किया गया। खण्ड विकास अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि उद्घाटन के समय 51 गौवंशों का संरक्षण किया है। गौशाला में 200 गोवंश रखे जाएंगे, उन्होंने बताया कि गौशाला में सिर्फ बछड़ों एवं सांड़ो को रखा जाएगा।
इस मौके पर डिप्टी सीवीओ सुरेंद्र चंद्रा, खण्ड विकास अधिकारी शिवकुमार, पशु चिकित्साधिकारी डॉ.इंद्रजीत वर्मा, हल्का लेखपाल रामसमुझ रावत, पवन यादव, प्रधान प्रतिनिधि जानकीशरण जायसवाल, ग्राम विकास अधिकारी हेमंत कुमार, राजबहादुर मौर्य, मायाराम रावत,बेचालाल,रामधन रावत, आशीष अवस्थी, बुधई आदि लोग उपस्थित रहे।