सफेद हाथी साबित हो रहा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज गोविंदपुर,बछरावां

शिक्षकों एवं स्टाफ तैनाती के लिए पूर्व एमएलसी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

शिवगढ़,रायबरेली :  क्षेत्र के ओसाह -तिलेण्डा सम्पर्क मार्ग पर ग्राम पंचायत गोविंदपुर में 26 करोड़ की लागत से तैयार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्टाफ की तैनाती न होने से शोपीस साबित हो रहा है।
जिसका उद्घाटन 14 सितम्बर 2022 को हुआ था। किन्तु उद्घाटन के बाद कॉलेज में शिक्षण कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ जिसके चलते छात्रों का दाखिला पॉलिटेक्निक कॉलेज जगदीशपुर जनपद अमेठी में शिवगढ़ व बछरावां के नाम से हो रहा था। गोविन्दपुर में करोड़ो की लागत से बने पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई शुरु न होने के कारण यह भवन सफेद हाथी साबित हो रहा है। ज्ञात हो कि बीती 6 मार्च 2024 को पूजा अर्चना के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज का ताला खोला गया तथा साफ-सफाई कराई गई। वहीं फर्नीचर आदि के लिए 58 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे जिससे फर्नीचर, अलमारी आदि समान भी आ गया है। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को शुद्ध वायु मिल सके जिसको लेकर जुलाई मास में कॉलेज के प्राचार्य रामरतन व ग्राम प्रधान एवं प्रधान संरक्षण राजकुमार सिंह द्वारा बाकायदा कालेज में वृक्षारोपण भी किया गया।
किन्तु कालेज में शिक्षकों एवं स्टाफ की तैनाती आज तक नही की गई है जिससे छात्र-छात्राओं को इसका लाभ नही मिल पा रहा है। कॉलेज में स्टाफ की तैनाती को लेकर गोविंदपुर प्रधान एवं प्रधान संघ संरक्षक राजकुमार सिंह ने पूर्व एमएलसी एवं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह को अवगत कराते हुए उन्हे लिखित शिकायती पत्र दिया है। जिसे गम्भीरता से लेते हुए पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कॉलेज में स्टाफ की तैनाती की मांग है। पत्र में पूर्व एमएलसी ने लिखा है कि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज गोविंदपुर बछरावां रायबरेली का भवन बना खड़ा है, जिसमें अध्यापाक नही। स्टाफ की तैनाती के लिए पद भी सृजित है किंतु अभी तक पोस्टिंग नहीं की गई है, जबकि गत वर्ष 58 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे जिसमें फर्नीचर आदि बनवा दिया गया है, किन्तु स्टाफ की पोस्टिंग न होने से छात्र- छात्राओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *