शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने साढ़े चार हजार से अधिक सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है। साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2022 है। बता दें, ऑनलाइन आवेदन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट www.upsessb.org पर जाकर करना होगा।
दरअसल, चयन बोर्ड ने 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (TGT) के 3539 और प्रवक्ता (PGT) के 624 पदों पर (कुल 4163) आवेदन मांगे हैं। रिक्त पदों के लिए उम्मीदवार 9 जून यानी आज से तीन जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि नौ जुलाई फाइनल सबमिट करने की लास्ट डेट है।
आवेदन के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि छह जुलाई है। बता दें, उत्तर प्रदेश में टीजीटी (TGT) और पीजीटी (PGT) भर्ती 2022 के रिक्त पदों में TGT के तहत बालक वर्ग में 3213 और बालिका वर्ग में 326, जबकि PGT के तहत बालक वर्ग में 549 और बालिका वर्ग में 75 पद हैं। टीजीटी के 15 विषयों में दोनों वर्गों को जोड़कर सर्वाधिक पद हिन्दी और अंग्रेजी विषयों में हैं। इसके अलावा पीजीटी के 18 विषयों में सर्वाधिक 85 पद हिन्दी विषय के हैं।