अण्डर 14 नेशनल हॉकी टीम में बालिकाओं को किया गया सम्मानित
- विद्यापीठ के प्रबंधक, प्रधानाचार्य,जि.पं.सदस्य ने बढ़ाया उत्साह
शिवगढ़,रायबरेली। अण्डर 14 नेशनल हॉकी टीम में शामिल बालिकाओं को श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के प्रबंधक एवं शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता व हॉकी की नेशनल खिलाड़ी रही जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी ने संयुक्त रूप से श्री बरखण्डी विद्यापीठ की ओर से सम्मानित करते हुए बालिकाओं का उत्साह वर्धन किया। इसके साथ ही विद्यालय के प्रबंधक कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह ने बालिकाओं को विद्यापीठ की ओर से ग्रेफाइट हॉकी देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बालिकाएं ये क्षेत्र का गौरव है, जो क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं।
विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने बालिकाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। गौरतलब हो कि कम्पोजिट विद्यालय कुम्हरावां के इंचार्ज प्रधानाध्यापक एवं एमआईएस हॉकी कोच रमेश कुमार सहगल जो विद्यालय में शिक्षण कार्य करने के साथ ही करीब डेढ़ दशक पूर्व से प्रतिदिन विद्यालय में छुट्टी के बाद बालक,बालिकाओं एवं युवाओं को हॉकी सिखाकर हॉकी की फुलवारी तैयार कर रहे हैं। जिनके प्रयास से क्षेत्र के निधानखेड़ा की रिमझिम, माधव खेड़ा की कोमल शुक्ला, निधान खेड़ा की मीना, राजा बाजार की महेक सोनकर, निधान खेड़ा की अनुष्का का अण्डर 14 नेशनल हॉकी टीम के लिए चयन हुआ है।
हॉकी कोच रमेश कुमार सहगल ने बताया कि विद्यापीठ द्वारा सम्मानित ये पांचो बालिकाएं स्टेट चैंपियन हैं। जिन्होंने स्टेट हॉकी प्रतियोगिता में लखनऊ मण्डल से खेलते हुए स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर को पराजित कर गोल्ड मेडल अर्जित किया था। उन्होंने बताया कि इन पांचों बालिकाओं का चयन अण्डर 14 नेशनल हॉकी टीम में चयन हुआ है, आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है ये बालिकाएं आगे चलकर क्षेत्र और जिले का पूरे देश में नाम रोशन करेंगी। इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक शैलेंद्र सिंह, लक्ष्मी नारायण, पूर्व जिला पंचायत सदस्य केतार पासी, डॉ.बृजेश सिंह,ओमप्रकाश सिंह, राजबहादुर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी