निराश्रित गोवंशों के लिए आगे आए गौवंश रक्षकों ने दान किया 80 कुन्तल भूसा
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र की चार गौशालाओं में संरक्षित साढ़े 8 सौ गोवंशों के भरण पोषण के लिए आगे आए गोवंश रक्षकों ने 80 कुन्तल भूसा दान किया है। शिवगढ़ पशु चिकित्सा डॉ.जावेद आलम, शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी मलिक मसूद अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि गोवंशो के प्रति स्नेह रखने वाले गौरक्षक शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह,बेड़ारु निवासी धनंजय सिंह, नेरथुआ निवासी रंजीत सिंह, गुमावा निवासी प्रदीप सिंह सहित लोगों ने गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों के लिए 10 – 10 कुन्तल भूसा दान किया है।
इस वर्ष अब तक 80 कुन्तल भूसा प्राप्त हो चुका है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शिवगढ़ में कुल चार पशु आश्रय केंद्र हैं। जिनमें पशु आश्रय केंद्र बेड़ारु, पशु आश्रय केंद्र जड़ावगंज, पशु आश्रय केन्द्र नेरथुआ,पशु आश्रय केन्द्र गुमावा शामिल है। जिनमें लगभग साढे 8 सौ निराश्रित पशुओं को संरक्षित किया गया है। पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र बेड़ारु में 167, पशु आश्रय केंद्र जडा़वगंज में 196, पशु आश्रय केंद्र नेरथुआ में 242, पशु आश्रय केंद्र गुमावां में 234 गायें और 4 सांड संरक्षित किए गए हैं।
पशु चिकित्साधिकारी डा.जावेद आलम व शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी मलिक मसूद अख्तर ने क्षेत्र के किसानों, ग्राम प्रधानों, गौ रक्षकों एवं समाजसेवियों से निराश्रित गोवंशों के लिए अपनी स्वेच्छा अनुसार अधिक से अधिक भूसा,हरा चारा दान,दाना,चोकर,खरी,नमक आदि दान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर मनुष्य के बाद किसी प्राणी से हमारा मां का रिश्ता है तो वह गौमाता है,जिन्हे माता के रुप में पूजते हैं। उन्होंने सभी से विनम्र अपील करते हुए गायों एवं गोवंशो की रक्षा के लिए आगे आने की अपील की है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी