गौरव सेनानी वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया सेना का 76वां स्थापना दिवस

रायबरेली : गौरव सेनानी वेलफेयर एसोसिएशन ने आज सेना का 76वा स्थापना दिवस भारत माता मंदिर शहीद स्मारक मुंशीगंज में मनाया गौरव सेनानी वेलफेयर संगठन भूतपूर्व सैनिकों का संगठन है जो सैनिकों के हितों के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर भी काम करता है संगठन का प्रथम स्थापना दिवस आज मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक कैप्टन राजपाल सिंह भदोरिया ने की मुख्य अतिथि सुरेंद्र बहादुर सिंह ने सैनिकों के इस कार्य की प्रशंसा की साथ ही उन्होंने संगठन को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया उन्होंने कहा की जो भी सामाजिक हित के लिए कार्य करेगा मैं उसकी हमेशा सहायता करता रहूंगा मैंने स्कूलों को सहायता दी है.

राम मंदिर निर्माण में भी मैंने सहायता दी है विधवा आश्रम के लिए उन्होंने 101 कम्मल देने का आश्वासन दिया है साथ ही उन्होंने यह भी कहा की कोई भी जरूरतमंद अगर हमारे पास आता है तो हम उसकी सहायता जरूर करते हैं संस्था के संस्थापक राजपाल सिंह भदोरिया ने कहा कि आज ही के दिन कर्नल करिअप्पा ने सेना को अपने हाथों में लिया था सेना के जवान देश की सीमाओं पर अपनी जान हथेली पर रखकर भारत माता की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और सेवा निवृत होने के बाद भी समाज के प्रति कुछ करने की सोच रखते हैं.

इसी उद्देश्य से संगठन की स्थापना की गई है भारत माता मंदिर में जमीन के लिए शासन ने निर्देशित किया है और जल्द ही शहीद स्मारक स्थल मुंशीगंज में एक भव्य स्मारक का निर्माण भी पर्यटन विभाग के द्वारा कराया जाएगा इसके लिए शासन एवं प्रशासन का भी उन्होंने धन्यवाद दिया कार्यक्रम में पूर्व सैनिक जितेंद्र सिंह पूर्व सैनिक रवि करण सिंह पूर्व सैनिक संतोष तिवारी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय त्रिपाठी राइजिंग चाइल्ड स्कूल के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव मेडिकल एसोसिएशन एम्स के अध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी शिवकुमार सिंह भाजपा नेता सुनील सिंह पूर्व सभासद समाजसेविका पूनम तिवारी सभासद एस पी सिंह रेनू सिंह अशोक तिवारी सहित तमाम संख्या में समाज सेवक व्यापारी व अन्य गणमन व्यक्ति मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *