बाराबंकी : हैदरगढ़ कोतवाली के बाबा का पुरवा गांव के समीप गाटा संख्या 211 सरकारी चकमार्ग के खाते में दर्ज
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : हैदरगढ़ कोतवाली के बाबा का पुरवा गांव के समीप गाटा संख्या 211 सरकारी चकमार्ग के खाते में दर्ज है।
जिससे सैकड़ो किसान के खेतो की तरफ जाने का एक मात्र रास्ता है। जिससे किसान कृषि यंत्र लेकर जाते है। जिस पर दबंग देव कुमार सोनी व उनके पुत्रों का द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है।जिसकी शिकायत किसानों ने उपजिलाधिकारी से 15 दिनपूर्व की थी। जिस पर राजस्व लेखपाल ने मौके पर जा काम रुकवा दिया था ।
लेकिन दबंग देव कुमार सोनी व उनके पुत्रो द्वारा आज सुबह चकमार्ग पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जिसका किसानों ने विरोध करना शुरू किया ।और फिर भी अवैध निर्माण कार्य नही रुका । फिर किसान पूर्व बार अध्यक्ष अचल कुमार मिश्रा व भाजपा नेता विकास पांडेय की अगुवाई में उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर वार्ता की ।जिस पर उपजिलाधिकारी ने कल टीम से पैमाइश कराने का आश्वासन दिया।और कहा कि तब तक निर्माण कार्य नही किया जायेगा।
इस मौके पर जगदीश मौर्य, गुड्डू बाबा, रवि अवस्थी, मुन्ना, धनपति सिंह, समेत सैकड़ो किसान विरोध कर रहे है।