जयचन्दपुर के गंगा प्रसाद का अर्थशास्त्र प्रवक्ता के पद पर हुआ चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
-
गंगा प्रसाद ने विषम परिस्थितियों में हौसलों से भरी सफलता की उड़ान।
रायबरेली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित राजकीय इण्टर कालेज प्रवक्ता परीक्षा के घोषित अन्तिम परीक्षा परिणामों में अर्थशास्त्र विषय से क्षेत्र के एक किसान के बेटे का चयन होने से समूचे शिवगढ़ क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।गौरतलब कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को प्रवक्ता राजकीय इण्टर कॉलेज परीक्षा 2020 का अन्तिम चयन परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें अर्थशास्त्र विषय से शिवगढ़ से शिवगढ़ क्षेत्र के जयचन्दपुर मजरे बैंती के रहने वाले गंगा प्रसाद पुत्र स्वर्गीय रामबक्स का अर्थशास्त्र प्रवक्ता के रूप में हुआ है। ज्ञात हो कि आयोग ने 10 विषयों में प्रवक्ता के 402 पदों पर अभ्यर्थियों को चयनित घोषित कर दिया है। पहली बार यह भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से कराई गई है इससे पूर्व सीधे इण्टरव्यू के जरिए भर्ती होती थी। इस बार प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा आयोजित की गई है और वह मुख्य परीक्षा के आधार पर अंतिम चयन परिणाम घोषित किया गया है। स्वर्गीय कृषक रामबक्स के बड़े बेटे गंगा प्रसाद का प्रवक्ता पद पर चयन होने की जैसे ही क्षेत्र वासियों को जानकारी मिली क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। बुधवार को गंगा प्रसाद के घर पहुंचे पूर्व जिला पंचायत सदस्य केतार पासी, जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा सहित क्षेत्र के लोगों ने गंगा प्रसाद को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुशील पासी सहित लोगों ने गंगा प्रसाद को फोन के माध्यम से शुभकामनाएं दी, मंगलवार से बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है। गंगा प्रसाद के चयन से उनकी मां फूल दुलारी, पत्नी सुशीला देवी, भाई हरिशरन,शिवशरण सहित परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। गंगा प्रसाद वर्तमान में शिव भजन लाल जनहित इण्टर कालेज रायपुर मझिगवां रायबरेली में प्रशिक्षित स्नातक सामाजिक विज्ञान विषय के सहायक अध्यापक के रूप में कार्य कर रहे थे। जिन्होंने विषम परिस्थितियों में हौसलों से सफलता की उड़ान भरकर अपने परिवार के साथ ही समूचे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी