रिपोर्ट टी पी यादव
महराजगंज रायबरेली : ईद के खास मौके पर हर वर्ष की भांति इस बार भी भाजपा नेता प्रभात साहू ने ईदगाह पर स्टॉल लगा नमाजियों को गले लगाकर ईद की बधाई देते हुए मुंह मीठा कराया। प्रभात साहू ने कहा कि कस्बे में हमेशा से ही गंगा जमुनी तहजीब का चलन रहा है । हम हमेशा हर त्योहार को आपस में मिल जुलकर मनाते है फिर वह चाहे कोई त्योहार हो । हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी एक दुसरे के सुख दुःख में खड़े होते हैं। ईद की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि पाक माह रमजान के बाद ईद मनाई जाती है सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की तहेदिल से मुबारकबाद।
इस मौके पर प्रभात साहू के अलावा पीयूष साहू , भाजपा नेता सुनील मौर्य, राधे रमन त्रिपाठी, विनीत वैश्य , वेदप्रकाश साहू, सतीश आदि ने ईद के मौके पर सभी को गले लगाकर ईद की बधाई दी।