परमिशन की आड़ में अवैध खनन का खेल जारी
मुन्ना सिंह /बाराबंकी : भट्ठे के परमिशन के आड़ में अवैध खनन कर माफिया ट्रैक्टर ट्रालियों से मिट्टी ठुलाई कर बिक्री करते है। बुधवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी लदा वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हरकत में आई पुलिस ने खननकर्ता से पूछताछ की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि क्षेत्रीय राजस्वकर्मी खनन की अनुमति नहीं होना बताया है।
हैदरगढ़ तहसील के अंतर्गत कोठी थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव में बीते कई दिनों से खनन माफिया द्वारा मिट्टी का अवैध खनन जारी है। मिट्टी लदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियां गांव के बीच होकर करीब 3 से 4 किलोमीटर दूर अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से बिक्री हैं। ओवरलोड मिट्टी लदी ट्रालियों से गांव की इंटरलॉकिंग, सीसी रोड व नालियां क्षतिग्रस्त हो रही है। क्योंकि बुधवार सोशल मीडिया पर अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्राली से ढूलाई की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने खनन माफिया से पूछताछ की। लेकिन उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की हैं क्षेत्रीय लेखपाल प्रेम कुमार मिश्रा ने बताया कि मीरापुर खनन से संबंधित कोई अनुमति नहीं है। यदि मिट्टी खनन है तो वह अवैध है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली है। जांच की जाएगी। यदि ऐसा है। उसके विरुद्ध केस दर्ज कराया जाएगा। कोठी एसएचओ अरूण सिंह का कहना है कि सूचना पर दस्तावेज मांगने पर खननकर्ता द्वारा रॉयल्टी होना बताया गया।