अनियंत्रित बस ने पांच लोगों को रौंदा तीन की मौत, दो गंभीर

  • पुलिस ने घायल अवस्था में कराया था अस्पताल में भर्ती

उपेंद्र शर्मा /बुलंदशहर (छतारी) : बुधवार की रात पहासू रोड़ स्थित कमौना के निकट बारातियों से भारी बस ने अनियंत्रित होकर मझार के निकट सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायलों को गए। जिसका मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना के बाद शिकारपुर एसडीएम प्रियंका गोयल, डिबाई सीओ रामकरन सिंह ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की। एसडीएम ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

छतारी के कमौना निवासी रिंकू (25) पुत्र विजय पाल, अशोक (35) पुत्र विजय सिंह, विनोद पुत्र बॉबी (36) पुत्र भूपेंद्र, बादल (18) पुत्र जोगेंद्र, छोटे उर्फ अरविंद (22) पुत्र विजय पाल बुधवार की रात पहासू रोड़ स्थित मझार के निकट आपस में बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान पहासू की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बारातियों से भरी बस ने अनियंत्रित होकर पांचो को टक्कर मार दी। हादसे की चीख पुकार पर सुनकर मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया।

पुलिस के अनुसार रिंकू, अशोक और विनोद की मौत हो गई।जबकि दो गंभीर घायलों मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना के बाद डिबाई सीओ रामकरन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। सूचना मिलने के बाद शिकारपुर एसडीएम प्रियंका गोयल ने प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया है। छतारी थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया मृतक विनोद कुमार के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जल्द ही बस चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *