पिण्डौली नाले की सफाई में के नाम पर किया गया खेल

  • आक्रोशित किसानों ने सिंचाई विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए लगाए मुर्दाबाद के नारे

शिवगढ़ (रायबरेली) पिण्डौली नाले की सफाई में की जा रही खानापूर्ति को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा आक्रोशित किसानों ने अर्जुनगंज मजरे बंकागढ़ में नाले में पास खड़े होकर सिंचाई विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मानक के अनुरूप नाले की सफाई ना होने पर किसानों ने आन्दोलन की चेतावनी दी है।

किसानों ने सिंचाई विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सिंचाई विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे कृषक श्रीकांत, श्यामलाल धनीराम, राकेश कुमार,आशीष कुमार, राम सुमिरन, रमन बाबू, पुत्तीलाल, मेवालाल, मनोज कुमार, बबलू, राधेलाल, पवन कुमार सहित किसानों का कहना था कि हर साल बारिश के समय नाले के उफनाने से हजारों बीघा धान की फसल जलमग्न होकर चौपट हो जाती है। 3 – 4 सालों में नाले की सफाई तो होती है लेकिन सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है।

इस बार भी नाले की सफाई के नाम पर पूरा खेल किया जा रहा है। बेड़ारु-अर्जुन रोड़ स्थित पुलिया के पास दिखाने के लिए तो सफाई की गई लेकिन बीच में 3 किलोमीटर में केवल मशीन चलाकर रस्म अदायगी की गई है। आलम यह है कि मशीन चलने के बाद भी घास खड़ी हुई है। जिसको लेकर किसानों का कहना है यदि ठीक तरह से नाले की सफाई नहीं हुई तो गुरुवार को तहसील प्रांगण में पहुंचकर सिंचाई विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे।

ग्राम प्रधान दुर्गेश बहादुर ने बताया कि सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति हुई है सफाई के नाम पर केवल मशीन चलाई गई है अभी भी वैसे के वैसे नाले में घास खड़ी हुई है। यदि नाले ठीक तरफ से सफाई नहीं हुई तो बरसात में फिर किसानों के खेत डूबेंगे, ऐसी सफाई से क्या फायदा, जिसका किसानों को लाभ ना मिले। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की शिकायत जिलाधिकारी से करेंगे।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

नाले की दोबारा सफाई कराने के लिए जेई को बोल दिया गया है। जेई मौके पर जाकर नाले की सफाई करवाएंगे।

राजकुमार – एई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *