जिला पंचायत निधि से किया जा रहा मानक विहीन नाले का निर्माण ग्रामीणों में रोष
रायबरेली। क्षेत्र के भवानीगढ़ – बहुदाखुर्द सम्पर्क मार्ग पर स्थित बेड़ारु में सड़क के किनारे पंकज की दुकान से साधन सहकारी समिति बेड़ारु के समीप स्थित तालाब तक जिला पंचायत निधि से घटिया सामग्री से 70 मीटर नाले का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। जिसको लेकर सोमवार को अमर सिंह राठौर, राजू, शंकर सहित ग्रामीणों ने बताया कि मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए घटिया क्वालिटी की पीली ईटों और मानक विहीन मसाले से नाले का निर्माण किया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि नाले का निर्माण मानक के हिसाब होना चाहिए नहीं तो हम लोग जिलाधिकारियों और मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे। शिकायतकर्ताओं का कहना था कि जहां एक ओर सरकार गुणवत्तापूर्ण कार्यों पर जोर दे रही है तो वहीं ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री से नाले का निर्माण करके सरकार की छवि धूमिल करने का कार्य किया जा रहा है।
इस बारे में जब खण्ड विकास अधिकारी शिवकुमार से बातचीत की गई तो खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में नहीं है यदि ऐसा है, जांच कराई जाएगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी