कराची में है भगोड़ा दाऊद इब्राहिम, अंडरवल्र्ड डान के भांजे अलीशाह ने किया है ये खुलासा
मुम्बई बम कांड के भगोड़े अंडरवल्र्ड डान दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान मेें होने का खुलासा हुआ है। किसी और ने नहीं बल्कि दाऊद इब्राहिम के भांजे ने येजानकारी दी है। पहले भी दाऊद के पाकिस्तान में होने की खबरें आती रही हैं। इस बार उसके भांजे ने ईडी के सामने ये खुलासा किया है।दाऊद के भांजे अलीशाह पारकर ने ईडी को बताया कि दाऊद फिलहाल पाकिस्तान के कराची में बेहद सुरक्षित ठिकाने पर रह रहा है। हालांकि उसके भांजे का दावा है कि वह और उससे जुड़े लोग अब दाऊद के संपर्क में नहीं है। अलबत्ता ईडी को यह जानकारी जरूर हाथ लगी है कि दाऊद की पत्नी महजबीन त्योहारों के दौरान भांजे समेत अन्य रिश्तेदारों से बात करती है या फिर किसी न किसी तरीके से सम्पर्क करती है। ये खुलासा तब हुआ है जब मनी लांड्रिंग केस में ईडी अधिकारी महाराष्ट्र में अलीशाह से पूछताछ कर रहे हैं।
दरअसल ये पूरा वाकया महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी से जुड़ा हुआ है। नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। हालांकि एनसीपी और महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक नवाब मलिक का इस्तीफा तक नहीं लिया है।
जमीन की खरीद-फरोख्त में इस मामले में नवाब मलिक पर डी कम्पनी से मिलीभगत का आरोप है। 23 फरवरी को नवाब को गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से वह जेल में है। नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पारकर और डी कंपनी के अन्यि सदस्यों की मदद से ये सौदा किया था ये संपत्ति धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत अपराध की श्रेणी में आती है। इसी सिलसिले में दाऊद के भांजे से ईडी पूछताछ कर रही है।