सीएचसी,पीएचसी में आयोजित किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

  • पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़ा अंतर्गत किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
  • पूर्व एमएलसी ‘राजा राकेश प्रताप सिंह’ ने किया स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ

शिवगढ़,रायबरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ व क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देहली, सीवन,नेरथुआ में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

सीएचसी,पीएचसी को मिलाकर स्वास्थ्य शिविरों में आए सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाएं वितरित की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व एमएलसी एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया।

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में आए मरीजों की शुगर जांच, बीपी जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरतमंद रोगियों को दवाएं वितरित की गई। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री शरद सिंह, शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डा.जी.बी.सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह,सीएचसी अधीक्षक डॉ.अमित सिंह, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी जयराम यादव, रामशरन यादव, दिनेश सिंह भदौरिया,भद्रपाल सिंह,रतीपाल रावत, श्रवण पांडेय, रामअवध वर्मा, रमेश शुक्ला, राकेश बाबू तिवारी, पदुम नरायण शुक्ला,मीना रावत,टीनू चन्द्रा रावत,विजय कुमार रावत, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *