रायबरेली में धूमधाम से मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उ0प्र0 के पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव का जन्म दिवस पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट में जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव की अगुवाई में मनाया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने केक काटकर सभी पदाधिकारियांे एव कार्यकर्ताओं सहित पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव को जन्म दिन की बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को उत्साहपूर्वक मिठाई खिलायी। पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव के पर्यावरण के प्रति विशेष लगाव के दृष्टिगत सुपर मार्केट में वृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि उ0प्र0 के छात्रों, युवाओं, किसानों, मजदूरों, शोषितों वंचितों एवं समय के प्रत्येक वर्ग के जीवन में अपनी दूरदर्शी सोच से पूर्व मुख्यमन्त्री ने बहुआयामी बदलाव किया है। जहाँ एक ओर छात्रों की मलाई के लिए लैपटाप, कन्या विद्याधन वहीं चिकित्सा के क्षेत्र में समाजवादी एम्बुलेंस चलाकर आम नागरिक के स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था किया था। प्रदेश में उनके द्वारा किये गये जनहित के कार्यो का कोई विकल्प नहीं है।
इस अवसर पर बछरावाँ विधायक श्याम सुन्दर भारती ने कहा अखिलेश यादव के द्वारा किये गये विकास कार्य लोहिया ग्राम, महिला एवं वृद्धों को पेंशन, किसान दुर्घटना बीमा जैसी अनेकों ग्रामीण कल्याण जनकल्याणकारी कार्यो को आमजन याद कर रहा है। हरचन्दपुर विधायक राहुल लोधी ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उ0प्र0 के युवाओं के हित मंे अनेकां कार्य किये गये हैं, परन्तु वर्तमान भाजपा सरकार उस प्रगति में बाधा उत्पन्न कर रही है, उनके कार्यकाल में लखनऊ में एकाना स्टेडियम, प्रत्येक विभाग में बड़ी संख्या मे सरकारी नौकरी, बेरोजगारी भत्ता दिया गया, परन्तु वर्तमान में युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष आर.पी. यादव, राम विलास यादव, मो0 इलियास, डा0 अमिताभ पाण्डेय, मो0 अरशद खान, श्रवण चौधरी, रामसेवक वर्मा, राजकुमार चौधरी, रामे यादव, मो0 शमशाद, राम स्वरूप पासी, रंजीत यादव, डा0 जावेद, मिश्रीलाल चौधरी, बलराज राना, विनोद यादव, विनय यादव, अरूण प्रताप आदि ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर बुधेन्द्र सिंह, डा0 हर्षवर्धन त्रिवेदी, मुन्ना यादव, नरेन्द्र सिंह, मो0 इरफान, कृपाशंकर यादव, कल्लू चौधरी, अखिलेश माही, गयादीन मौर्य, दिनेश केशरूआ, देवेन्द्र सिंह, जे.पी. यादव, बबलू द्विवेदी, पवन पटेल, अरविन्द चौधरी, राहुल निर्मल, प्रमोद पटेल, राजीव गौतम, राजू यादव, ब्रजेन्द्र चौधरी, सुरजीत सिंह, नरेन्द्र चौधरी, अनूप पासी, सतगुरू पासी, अखिलश बब्लू, कमलेश यादव, मो0 रेहान, अविनाश कुमार, अरूण यादव, मनीष सिंह यादव, लक्ष्मीशंकर, बालेन्द यादव, जयसिंह यादव, दिनेश भारती, रमेश मौर्य, जफर इकबाल, धुन्नी मौर्य, अमित यादव, छोटेलाल, रिसभ सेन, राजेन्द्र यादव, योगेश कुमार, छविनाथ, धर्मेन्द्र चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन सादगीपूर्ण तरीके से उत्साहपूर्वक मनाया।