कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय मे मीना मंच का गठन,हुई मेहंदी और डांस प्रतियोगिता हुई आयोजित
रिपोर्ट- दीपक पाण्डेय औरैया
औरैया : भाग्यनगर ब्लाक के कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय कंचौसी गांव मे मीना मंच का गठन किया गया। मेहंदी, डांस प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि मीना मंच बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने, अभिव्यक्ति के लिए एक मंच प्रदान करने, नेतृत्व व सहयोग की भावना विकसित करने, पढ़ना, रचनात्मक, लेखन व चित्रण की आदत का विकास जीवन कौशल का विकास, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता की जानकारी देने का काम करता जिसके गठन का उद्देश्य बालिकाओं संबंधी परामर्श प्रदान करना है।कम्पोजिट विद्यालय को पिछले हफ्ते स्वच्छता पुरुष्कार भी जिलाधिकारी औरैया द्वारा दिया गया, मीना मंच की अध्यक्ष दीपिका त्रिपाठी को चुना गया, मेहंदी प्रतियोगिता में सौम्या, कृष्णा देवी, तृषा सिंह, रिया शुक्ला, काजल, आरती, आकांक्षा, काव्या,खुशी, रानी काजल आदि छात्राओं ने भाग लिया।सौम्या ने मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
औरैया के अन्य खबर पढ़े :
- मिशन शक्ति योद्धाओं को आज संगम हॉस्पिटल की ओर से किया गया सम्मानित
- औरैया : प्रधान संगठन ने डीपीआरओ के खिलाफ जताई नाराजगी
श्री समाचार की खबरे फेसबुक पर पाने के लिए facebook Page को like करे , videos खबर पाने के लिए shreesamachar youtube channel को subscribe करे। twiter पर हमे फॉलो करने के लिए shreesamachar को फॉलो करे।