वन माफिया बेखौफ होकर हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों पर चला रहे आरा
कुर्मी पलिया में फल फूल रहे पेड़ों को काटकर कर दिया धराशाई
शिवगढ़, रायबरेली : पेड़ों की कमी से जहां एक ओर लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है,गर्म हवाएं झुलसा रही हैं। तापमान बढ़कर 52 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच चुका है। बढ़ी रिकॉर्ड तोड़ती गर्मी के चलते कूलर,ऐसी,पंखा सब फेल होते नजर आ रहे हैं। ऐसे में पेड़ों की कमी महसूस कर रहे लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार लोगों से अधिक-अधिक पेड़ लगाने की अपील कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शिवगढ़ थाना क्षेत्र में वन माफिया बेखौफ होकर हरियाली पर आरा चला रहे हैं। खेतों को खाली देखकर वन माफिया बांगो को वीरान करने में जुटे हुए हैं।
वन माफियाओं की वन विभाग और पुलिस से साठ-गांठ के चलते जिम्मेदार मूक दर्शक बने बैठे हैं। गुरुवार को थाना क्षेत्र के कुर्मी पलिया में शिवगढ़ रजबहा की पक्की पटरी से कुछ दूरी पर स्थित आधा दर्जन से अधिक फल- फूल रहे हरे भरे प्रतिबन्धित जामुन, फरेंदा के पेड़ों पर वन माफिया ने आरा चलवाकर धारासायी कर दिया। क्षेत्र के लोगों की माने तो यह तो सिर्फ एक बानिगी है।
शिवगढ़ थाना क्षेत्र की कोई ऐसी न्याय पंचायत अधूरी नहीं बची होगी जहां पिछले एक माह में पेड़ों के कटान न हुई हो। लोगों ने बताया कि आलम यह है कि यदि कोई जागरुक व्यक्ति संबंधित अधिकारियों से शिकायत करता है तो वन माफियाओं के सामने उसका नाम उजागर कर दिया जाता है। जिसके चलते ग्रामीण संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने से डरते हैं। वहीं नाम न छापने की शर्त पर एक वन माफिया ने बताया कि उसे हर ट्राली पीछे कमीशन देना पड़ता है। ऐसे में कैसे पर्यावरण संरक्षण होगा।
शिवगढ़ की अन्य खबरे पढ़े :
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी