हैदरगढ़ तहसील अंतर्गत थाना कोतवाली क्षेत्र हैदरगढ़ के पूरे गौतमन पिछले कई महीनो से भोले भाले गरीब दलित परिवार को बाइबल का पाठ कराकर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था
बाराबंकी : हैदरगढ़ तहसील अंतर्गत थाना कोतवाली क्षेत्र हैदरगढ़ के पूरे गौतमन पिछले कई महीनो से भोले भाले गरीब दलित परिवार को बाइबल का पाठ कराकर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था जिसकी जानकारी समाजसेवी विजय रावत हिंदुस्तानी को हुई तो उन्होंने कुछ समाजसेवी लोगों को लेकर एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन कोतवाली हैदरगढ़ को साथ में लेकर मौके पर पहुंचे जहां पर महिला पुरुष सहित दर्जनों लोग मौजूद थे जिनके पास लगभग आधा दर्जन बाइबल इत्यादि पुस्तकों सहित संगीत वादन यंत्र मिष्ठान शाहिद अन्य खाद्य सामग्री एवं बच्चों को देने हेतु गिफ्ट भी मिला जिसे पुलिस प्रशासन ने कब्जे में लेकर मौजूद लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली हैदरगढ़ रौनी पंचायत के गौतमनपुरवा गांव में मुन्नीलाल पुत्र खुशीराम रावत के घर पर कुछ लोग ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा का आयोजन चल रहा था जिसमें परशुराम निवासी जौरास थाना लोनी कटरा गोकर्ण पुत्र राम भरोसे निवासी गोरिया पूर्व दून्दीपुर थाना लोनी कटरा द्वारा मुन्नीलाल मंजू बबलू विद्यावती पत्नी राम सजीवन पत्नी शिवांशी रीना पत्नी स्वर्गीय पंचम निवासी मंगलपुर कॉलोनी कटरा द्वारा तिरपाल ईसाई धर्म की प्रार्थना की जा रही थी समाजसेवी विजय हिंदुस्तानी द्वारा इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे तो वहां पर उक्त लोग भोले भाले ग्रामीणों को झाड़ फूंक द्वारा ईसाई धर्म के प्रति आस्था रखने की बात कर रहे थे और प्रार्थना कर रहे थे साथ ही कुछ किताबें और कुछ सामान बच्चों को और उनके घर वालों को देने के लिए लेकर आए थे मौके पर पहुंची पुलिस सभी लोगों को कोतवाली हैदर ले आई इस विषय में जब कोतवाल हैदरगढ़ अजय प्रकाश त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया तहरीर मिली मिली है मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।