गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने राजस्थान से चला दांव
चिंतन शिविर के बाद अब कांग्रेस आज दक्षिण राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बेणेश्वर धाम में रैली करने जा रही है. कांग्रेस की योजना अब ट्राइबल वोट बैंक को साधने की है. दरअसल गुजरात में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं और मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले साल होंगे.
आपको बता दें कि आदिवासी वोट बैंक हमेशा कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण रहा है, लेकिन हाल ही में बीटीपी या भारतीय आदिवासी पार्टी के उदय ने कांग्रेस का काफी नुकसान किया है, साथ ही साथ राजस्थान और गुजरात दोनों में कांग्रेस के इस पारंपरिक वोट बैंक को प्रभावित किया है.
बेणेश्वर धाम माही नदी के तट पर है और इससे गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश का आदिवासी क्षेत्र लगता है. इसीलिए बेणेश्वर में रैली कर कांग्रेस ने तीनों राज्यों के आदिवासियों तक अपनी पहुंच बनाने की जुगत में है.