बड़े बाबा के 2 दिवसीय ऐतिहासिक मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब

  • मेले में दूसरे दिन किया गया विशाल भण्डारे का आयोजन

शिवगढ़,रायबरेली। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती अन्तर्गत भवानीगढ़ – बैंती सम्पर्क मार्ग स्थित प्राचीन कालीन बड़े बाबा के मन्दिर में 2 दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। मेले में दूरदराज से आए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ से पूरा मेला परिसर भरा रहा।

गौरतलब हो कि बड़े बाबा के मंदिर परिसर में भोलेनाथ और बजरंगबली का मंदिर बनने से यह पावन स्थल त्रिकूट धाम बन चुका है। मेले में आए हजारों श्रद्धालुओं ने तीनों मंदिरों में प्रसाद चढ़ाकर एवं माथा टेककर मनोकामनाएं मांगी। मान्यता है कि बाबा के स्मरण से ही श्रद्धालुओं के आधे से ज्यादा संकट दूर हो जाते हैं। मेले में दूसरे दिन आयोजित भण्डारे में पहुंचे हजारों भक्तों ने प्रसाद चखकर मनोकामनाएं मांगी। भण्डारे में पहुंचे क्षेत्रीय सपा विधायक श्यामसुंदर भारती ने मन्दिर में माथा टेक कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।

इस मौके पर भवानीदीन,स्वतंत्रत प्रभार राजमंत्री प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा, बैंती प्रधान प्रतिनिधि जानकीशरण जायसवाल, पंकज मिश्रा, पिंटू भदौरिया,अनुराग वर्मा, महेंद्र वर्मा,विजय यादव,राजकुमार पासी, गंगा प्रसाद यादव, रामचन्दर,धनीराम, रामखेलावन, जमुना प्रसाद, राजबहादुर मौर्य, श्रवण कुमार,प्रभाशंकर त्रिवेदी, राजाराम, रामजी, मोतीलाल, गंगा प्रसाद, त्रिवेणी, रामकेवल, विजय बहादुर, हरिनाम, शिवकुमार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *