पहली प्राथमिकता हर गरीब व बुजुर्ग को जल्द मिले न्याय,न भटकना पड़े इधर उधर: इंस्पेक्टर संजय कुमार
आदित्य बाजपेई
हरचंद्रपुर रायबरेली– रायबरेली पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवस्तव द्वारा पुलिस विभाग में फेरबदल कर कानून व्यवस्था को सुधारने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। वैसे मैं हरचंदपुर थाना प्रभारी रहे सुरेश सिंह का गैर जनपद तबादला हो गया। खीरों थाना प्रभारी रहे आदर्श सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया। शहर कोतवाली में अपराध शाखा में तैनात संजय कुमार को हरचंदपुर थाने की की कमान सौंप दी गई। और लालगंज कस्बा चौकी इंचार्ज देवेंद्र अवस्थी को खीरो थाने की कमान सौंप दी गई। हरचंदपुर थाने का चार्ज लेते ही इंस्पेक्टर संजय कुमार पूरे एक्टिव मोड में दिखाई दिए। चार्ज लेते ही सबसे पहले प्रधान व संभ्रांत लोगों से मीटिंग की। मीटिंग के दौरान सब इंसक्टर मोहित कुमार,रीतेश चौहान,श्रीबाबू,अरक्षी सतेंद्र जाट, बृजमोहन चौहान, शिव कुमार यादव, हिमांशु,अलोक रंजन, अरुण कुमार, संजय कपेर, महिला आरक्षी राखी राणा,शिवानी उपाध्याय, मिनी द्विवेदी और होमगार्ड राजीव सिंह , तेजा सिंह, रमेश कुमार मनोज सिंह आदि पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
कोई समस्या हो तो तुरंत अवगत कराएं हमें
चार्ज लेते ही सबसे पहले प्रधान व संभ्रांत लोगों से मीटिंग कर कोई भी समस्या या कोई दिक्कत को लेकर चर्चा की। मीटिंग में बताया गया कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो सबसे पहले हमें अवगत कराएं। इसी प्रकार की कोई भी ग्रामसभा में दिक्कत होती है तो वह सबसे पहले हमें अवगत करा दें ताकि समय पर कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति बनी रहे।
कई प्रधानों ने बताई अपनी समस्या
कासो खास के पूर्व प्रधान ने बताया कि हरचंदपुर बाजार में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है अगर कोई सामान लेने आता है तो अपने चार पहिया व दो पहिया वाहन को रोड पर खड़ा कर देता है और पुलिस विभाग द्वारा चेकिंग के दौरान चालान काट दिया जाता है।
शोभापुर प्रधान प्रतिनिधि दीपू सिंह,मझिगवां प्रधान रनजीत सिंह प्रधान प्रतिनिधि हरचंदपुर छोटे चौधरी,प्रधान प्रतिनिधि कंडौरा इजहार खान,टेरी प्रधान अशोक सिंह, कठवारा प्रधान वीरेंद्र सिंह आदि कई गांवों के प्रधान मौजूद रहे।