राजकीय बीज भण्डार शिवगढ़ में आई अनुदानित धान के बीज की पहली खेप
- सोमवार से मिलना शुरू हो जाएगा धान और ढैचा का बीज
शिवगढ़,रायबरेली। राजकीय बीज भण्डार शिवगढ़ में आई धान की पहली खेप सोमवार से किसानों को राजकीय बीज भण्डार में धान का बीज मिलना शुरू हो जाएगा। किसान राजकीय बीज भण्डार से अनुदानित बीज खरीद सकेंगे। गौरतलब हो कि धान की नर्सरी को देखते हुए राजकीय बीज भण्डार शिवगढ़ में धान एमटीयू 7029 की पहली खेप में 146 बोरी धान और 17 बोरी धान ढैचा शुक्रवार को राजकीय बीज भंडार में आ गया है।
केंद्र प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि शुक्रवार से धान की बिक्री शुरू होनी थी जिसके तहत 126 बोरी धान व 17 बोरी ढैचा केंद्र पर आ गया है रेट अभी तय नहीं हुआ है।
सोमवार से सभी किसानों को धान ढैचा मिलना शुरू हो जाएगा उन्होंने बताया कि 1 सप्ताह में धान की कई वैरायटी और भी राजकीय बीज भण्डार में उपलब्ध हो जाएंगी किसानों को प्राइवेट दुकानों पर जाने की आवश्यकता नहीं है यहां का धान छूट पर किसानों को मुहैया होगा छूट का पैसा उनके खाते में आ जाएगा।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी