Fertilizer shortage in committees, chaos among farmers

समितियों में खाद का अकाल, किसानों में मचा हाहाकार

साधन सहकारी समितियों में खाद न आने से किसानों रोष

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र की पांच साधन सहकारी समितियों सहित शिवगढ़ संघ में डीएपी खाद का अकाल पड़ा है। जहां खाद न आने से किसानों में गहरा रोष व्याप्त है। जल्द ही समितियों में खाद न आने जाने पर किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। गौरतलब हो कि रबी की फसल की बुवाई प्रारम्भ हो गई है किन्तु समितियों में खाद नदारत है। क्षेत्र की कुल सात साधन सहकारी समितियों में से बैंती और शिवगढ़ में 500-500 बोरी डीएपी खाद आई थी जिसका वितरण जैसे-तैसे हो चुका है। वहीं साधन सहकारी समिति बेड़ारु, खजुरों, कसना,रीवां,अछई तथा संघ शिवगढ़ में अभी तक एक भी बोरी डीएपी खाद नहीं आई है, जिससे किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। साधन सहकारी समिति बेड़ारु में खाद न आने से रविवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा, आक्रोशित किसानों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर कृषक हर्षवर्धन सिंह, दुर्गेश सिंह, सोनू, रामलाल, मोहम्मद जाकिर,विमलेश रामदेव,विनोद,
भारत सिंह, लवकुश रावत,प्रमोद रावत आदि लोग मौजूद रहे।

क्या कहते हैं कृषक

बेड़ारु के रहने वाले भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता कृष्ण कुमार चौधरी का कहना है कि बुवाई के समय समीतियों में ताला लटक रहा है यदि जल्द ही समितियों में डीएपी खाद नहीं भेजी गई तो आन्दोलन किया जाएगा।

कांग्रेस नेता एवं पूर्व कसना प्रधान रामकिशोर मौर्य का कहना है कि एक तरफ सरकार किसानों की आय बढ़ाने का ढिंढोरा पीटती है, वहीं दूसरी तरफ बुवाई के समय किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहा है। बैंती, शिवगढ़ में खाद आई भी तो उसका मनमाने तरीके से वितरण किया गया।

सपा युवजन सभा के बछरावां विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रगतिशील कृषक ओम प्रकाश रावत का कहना कि सुबह से शाम तक लाइन में लगने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है क्या यही अच्छे दिन है।

बेड़ारु के रहने वाले अंकित वर्मा का कहना है कि मोबाइल नम्बर ढूंढ ढूंढकर भाजपा की सदस्यता दिलाने वाले अब कहां गए, उन्हें खाद के लिए परेशान किसान दिखाई नहीं देते।

राष्ट्रीय कल्याण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार रावत का कहना है कि भारत एक कृषि प्रधान देश है फिर भी यहां किसानों की उपेक्षा हो रही है, किसान खाद के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे है और नेता मलाई चाट रहे हैं।

सम्भवत सोमवार की रात तक जिले में खाद की अगली रैक आ जाएगी। शिवगढ़ क्षेत्र की शेष सभी समितियों एवं संघ शिवगढ़ में खाद भेजने के लिए डिमांड की गई है। समीतियों में खाद जाते ही वितरण शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *