Female security personnel fainted amidst the crowd of devotees in Banke Bihari temple, chaos broke out

बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच महिला सुरक्षाकर्मी हुई बेहोश, मची अफरा-तफरी

मथुरा: वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में तैनाम महिला सुरक्षाकर्मी की अचानक तबीयत खराब हो गई। तत्‍काल उसे जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना बीते शनिवार की है। वीकेंड होने की वजह से दिल्‍ली-एनसीआर से हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ बांके बिहारी महाराज के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। भीड़ की वजह से वृंदावन की गलियां भी जाम हो गईं।

Female security personnel fainted amidst the crowd of devotees in Banke Bihari temple, chaos broke out

बांके बिहारी मंदिर के गेट नंबर दो पर शनिवार को एक महिला सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगी थी। अचानक उसे चक्‍कर आया और वह जमीन पर गिर पड़ी। पुलिस ने उसे जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया। महिला सुरक्षाकर्मी हेमा ने बताया कि उसको बुखार था। अचानक उसे चक्‍कर आया और वह बेहोश हो गई। इसके बाद उन्‍हें कुछ याद नहीं है। फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है।

इस साल अप्रैल में हुई थी श्रद्धालु की मौत
गौरतलब है कि भारी भीड़ के दबाव की वजह से वृंदावन में श्रद्धालुओं की मौत तक हो चुकी है। इस साल अप्रैल में बांके बिहारी मंदिर के गेट नंबर वन पर भीड़ की वजह से श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *