Saturday, December 2, 2023
Homeउत्तर प्रदेशरायबरेलीबेखौफ चोरों ताले तोड़कर की लाखों की चोरी

बेखौफ चोरों ताले तोड़कर की लाखों की चोरी

  • शिवगढ़ नगर पंचायत के अहलादगढ़ की घटना
  • नगदी,जेवरात,मेंथायल, कपड़े हुए चोरी

अंगद राही /शिवगढ़,रायबरेली। बीती सोमवार की रात थाना क्षेत्र के शिवगढ़ नगर पंचायत अन्तर्गत अजीत खेड़ा वार्ड नम्बर 2 के अहलादगढ़ में बेखौफ चोरों ने कई दरवाजों एवं बक्से का ताला तोड़कर नगदी,जेवरात एवं मेंथायल पार कर दिया, चोरी की वारदात से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित अशोक कुमार ने बताया कि रोज की तरह सोमवार की देर शाम वह परिवार के साथ भोजन करने के बाद घर के अगले कमरे में सो गया। सुबह करीब 5 बजे जब पत्नी सुनीता देवी की नींद खुली तो उसने देखा आंगन के बरामदे से जुड़े पिछले कमरे और उसके अन्दर रखे बक्से का ताला टूटा था और अन्दर सारा सामान बिखरा पड़ा था। वहीं घर के पिछले तीनों कमरों के दरवाजे खुले थे।जिसे देखकर उसके होश उड़ गये।

अशोक कुमार ने बताया कि चोर घर के पिछले हिस्से में दक्षिण दिशा में स्थित दरवाजे का ताला तोड़कर भुसैले में दाखिल हुए और दरवाजे के सामने से भूसा हटाकर अन्दर के कमरे में दाखिल हुए। जहां अन्दर से बेलन लगा देख चोरों ने बेलन खोल दिया और आंगन के बरामदे में दाखिल हो गए। जिसके बाद अन्दर कमरे और बक्से का ताला तोड़कर चोर 40 हजार रुपए नगदी,एक चांदी की हाफ पेटी,2 सोने की अंगूठी, 250 ग्राम चांदी के पायल,2 जोड़ी छोटे पायल,6 मीना,10 लीटर मेंथायल,कपड़े इत्यादि समान चुरा ले गए। जानकारी होते ही पीड़ित ने पहले डायल 112 नम्बर पर सूचना दी। फिर थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पीड़ित ने बताया दरवाजे चल रहे मन्दिर निर्माण में फिंसिंग कार्य के लिए रुपये रखे थे,जिन्हे चोर चुरा ले गये।शिवगढ़ थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि अशोक कुमार ने तहरीर दी है जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments