नवरात्र के अंतिम दिन बूढ़े बाबा मंदिर पर शुभ बारात की झांकी का हुआ आयोजन
अनुज मिश्रा /रायबरेली : नवरात्र के अंतिम दिन अष्टमी के पर्व पर विशाल शिव विवाह की झांकी का आयोजन किया गया जिसमें शिव जी के बारात में आए हुए देव दनुज भूत प्रेत हाथी शेर आदि आदि सभी लोगों का बहुत ही अच्छे ढंग से स्वागत किया गया और पार्वती जी के साथ-शिव जी का वरमाला डाला गया जिसमें अत्यधिक श्रद्धालु एकत्रित हुए इस बार बूढ़े बाबा मंदिर पर खुशी का बहुत बड़ा योगदान बना रहा और रामनवमी को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें गोकुल प्रसाद मिश्रा पूर्व प्रधान रोखा और धीरेंद्र मिश्रा मंडल अध्यक्ष डीह द्वारा नवरात्रि के पर्व पर किया जाता है जिसमें मुख्य कार्य करता राजेश मिश्रा संजय वर्मा रिंकू वर्मा अर्जुन वर्मा हंसराज वर्मा पीतांबर वर्मा वीरेंद्र वर्मा संजय वर्मा फूलचंद जायसवाल सुमिरन वर्मा राम प्रसाद वर्मा रामबली वर्मा सोनू वर्मा मनमौजी विश्वकर्मा मुन्ना शर्मा अमर शर्मा अजय वर्मा जोखू वर्मा पप्पू मिश्रा होरीलाल परमेश परमजीत वर्मा पंडित परमानंद तिवारी द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ.
