बेखौफ वन माफिया चला रहे हरियाली पर आरा
शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बैंती गांव का मामला
शिवगढ़,रायबरेली : थाना क्षेत्र में प्रतिबन्धित पेड़ों की कटान रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक ओर जहां प्रदेश की योगी सरकार बृहद वृक्षारोपण अभियान को लेकर अधिकारियों को लगातार दिशा निर्देश दे रही हैं। ताकि उत्तर प्रदेश को प्रदूषण मुक्त ग्रीन यूपी एवं क्लीन यूपी बनाया जा सके। वहीं दूसरी ओर बेखौफ वन माफिया हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों की कटान करने से बाज नहीं आ रहे। सवाल उठता है कि आखिर किसकी सह पर वन माफिया पेड़ों को काटकर बांगो को वीरान करने में जुटे रहे हैं। ताजा मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के हल्का नम्बर 3 ग्राम पंचायत बैंती का है जहां शिवगढ़ ड्रेन से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित हरे भरे फलों से लदे जामुन के पेड़ को काटकर बेखौफ वन माफियाओं ने लकड़ी पार कर दी है। वहीं थोड़ी दूरी पर स्थित आम के तीन पेड़ों को काटकर धाराशायी कर दिया, जिसकी आधी से ज्यादा लकड़ी तो वन माफियाओं ने पार कर दी वहीं कुछ लकड़ी अभी मौके पर पड़ी हुई है। विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों की रक्षा का संकल्प लेने वाले रक्षक वन माफियाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं। इस बाबत जब रेंजर नावेद सिद्दीकी से बात की गई तो उनका कहना था मामला संज्ञान में नहीं है जांचकर कार्रवाई की जाएगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी