Fatal attack on old woman due to road dispute

रास्ते के विवाद में वृद्ध महिला पर जानलेवा हमला

शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मानपुर मजरे अछई की घटना

शिवगढ़,रायबरेली। रास्ते के विवाद में पड़ोसी मां,बेटे तथा बेटी ने 65 वर्षीय वृद्ध महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। महिला की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने महिला को शिवगढ़ सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है, घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावां पुलिस चौकी अन्तर्गत मानपुर मजरे अछई की है। जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय वृद्ध महिला फूलमती पत्नी जगन्नाथ व उसके पड़ोस की रहने वाली राजरानी पत्नी छत्रपाल के बीच रास्ते को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। सोमवार को दोनों पक्षों में कहासुनी इतनी बढ़ गई की राजरानी पत्नी छत्रपाल, देवीशरण पुत्र छत्रपाल तथा ममता पुत्री छत्रपाल ने वृद्ध महिला पर जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़़ ले जाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के पश्चात वृद्ध महिला फूलमती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़िता फूलमती का आरोप है कि गांव के काफी लोग खड़े थे उसे क्या पता था पड़ोस की रहने वाली राजरानी और उनकी बेटी ममता, बेटा देवीशरण उन्हें मारने लगेंगे। पीड़िता ने बताया कि पहले मां-बेटी ने लाठी डण्डे से हमला कर दिया बाद में बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डॉ.प्रेमशरन ने बताया पैर की हड्डी में फैक्चर है हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं शिवगढ़ थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया राजेंद्र कुमार की तहरीर पर राजरानी, देवीशरन, ममता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है जांच पड़ताल की जा रही है, जब पुलिस पहुंची गांव के काफी लोग मौके पर इकट्ठा थे कुल्हाडी से हमले की बात अभी तक सामने नहीं आई है। ग्रामीणों ने लाठी, ठण्डे,थूनी से मारपीट की बात बताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *