Demand for lighting bonfires at main intersections and public places

मुख्य चौराहों तथा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने की मांग

कूड़ा,कचरा,कागज जलाकर हाथ सेंकने को मजबूर ग्रामीण

शिवगढ़,रायबरेली। सोमवार से चल रही सर्द हवाओं से हांड कपाती ठण्ड बढ़ गई है। कोहरे की धुन्ध के चलते सोमवार, मंगलवार दोनों दिन सुबह से शाम तक सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए। पड़ रही कड़ाके की ठण्ड के चलते अधिकांश लोग घरों से बाहर नहीं निकले। रोज मर्रा की जरूरतों से बाहर निकले लोग ठुठुरते नजर आए। ठण्ड से बचने के लिए राहगीर चौराहों पर अलाव ढूढ़ते रहे किन्तु ग्रामीण अंचल में कहीं अलाव जलते नजर नहीं आए। कहीं रहगीर एवं ग्रामीण कागज जलाकर तो कहीं कूड़ा जलाकर हाथ सेकते नजर आए। मनुष्यों के ही जीव जन्तु ठण्ड़ से कांपते रहे। क्षेत्र के चुन्नीलाल निवासी मनोज रावत, श्रवण कुमार,खजुरों निवासी मोहित विक्रम,निहालखेड़ा निवासी रोहित गौतम, गूढ़ा निवासी सोनू , दुर्गेश बहादुर सिंह, पूर्व कसना प्रधान रामकिशोर मौर्य,ओम प्रकाश रावत सहित ग्रामीणों का कहना है कि शीतलहर शुरू हो गई है ग्रामीण एवं राहगीर ठण्ड से ठुठुर रहे हैं किन्तु अभी तक तहसील प्रशासन ने ग्रामीण अंचल में किसी भी चौराहे अथवा सार्वजनिक स्थल पर अलाव जलवाना मुनासिब नहीं समझा, जिसको लेकर लोगों में तहसील प्रशासन के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। शिवगढ़ तृतीय से जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा, शिवगढ़ द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी, शिवगढ़ प्रथम से जिला पंचायत सदस्य अनुपमा मिश्रा ने मीडिया के माध्यम से तहसील प्रशासन एवं जिलाधिकारी से सार्वजनिक स्थलों तथा मुख्य चौराहों पर अलाव जलवाने की मांग की है। महराजगंज उप जिलाधिकारी सचिन यादव ने बताया कि महराजगंज तहसील क्षेत्र में नगर पंचायतों तथा गौशालाओं को मिलाकर कुल 16 स्थानों पर अलाव जलवाए गए हैं।

पूर्व प्रधान रामहेत रावत ने जलवाया अलावा

पड़ रही कड़ाके की ठण्ड में जब महराजगंज तहसील प्रशासन ने मुख्य चौराहा तथा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाना मुनासिब नहीं समझा तो आगे आए पूर्व गूढ़ा प्रधान रामहेत रावत ने राहगीरों एवं ग्रामीणों को ठण्ड में राहत पहुंचाने के लिए अपने पास से बांदा- बहराइच हाईवे किनारे अलाव जलवाकर सराहनीय कार्य किया। उन्होंने बताया कि पिछले 2 दिनों से सर्द हवाएं चल रही है हाईवे से गुजरने वाले साइकिल, मोटरसाइकिल सवार राहगीर ठण्ड से कांपते रहते हैं ऐसे में अलाव जलता देखकर राहगीर रुककर अपने हाथ सेंकने लगते हैं जिससे उन्हें काफी राहत मिलती है। उन्होंने तहसील प्रशासन के साथ की समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि मुख्य चौराहों तथा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जववाकर जरूरतमंदों की मदद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *