नहरो मे पानी न आने से किसान परेशान।
नसीराबाद रायबरेली : नहरों में पानी न आने से किसानों को भारी नुक़सान।पशु, पक्षियों व अन्य जानवरों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।
डीह रजबहा में पानी न आने से क्षेत्र की,नसीराबाद, म ऊ,रहीमगंज, विजौली, पदुमपुर, भगवतपुर, बारा , ननौती व मंगापुर आदि अल्पिकाएं सूखी पड़ी हुई हैं। भीषण गर्मी व के कारण पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। उक्त क्षेत्र में अधिकांश किसान नहर के भरोसे खेती करते हैं। नहरों में पानी न आने से उड़द,मूंग,ढैंचा व पिपरमिंट आदि की फसलें तबाह हो गई है।उधर धान की बेड़ भी नहीं पड़ पा रही है।धान की रोपाई का समय आ गया है , काफी समय से नहरों में पानी नहीं आ रहा है। जिससे किसानों को भारी नुक़सान का सामना करना पड़ रहा है। जिसका खामियाजा किसानों के बच्चों को दो जून की रोटी से भुगतना पड़ सकता है।
नहरों में पानी न आने से क्षेत्र के सैकड़ों तालाबों व पोखरो में पानी नहीं भरा गया है, जिससे पशु, पक्षी व अन्य जानवर बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। सबसे बड़ी दिक्कत छुट्टा जानवरों को हो रही है। काफी जानवर पानी बिना मर रहे हैं।
पूर्व ब्लाक प्रमुख सुखबीर सिंह उर्फ मोनू सिंह, पूर्व प्रधान बद्री बिशाल सिंह, देवेन्द्र कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह उर्फ टन्नू, मुन्नू सिंह,शम्भू शरण सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मुन्नू सिंह,राम अचल यादव , बारा माइनर अध्यक्ष राम नेवाज यादव, विजौली माइनर अध्यक्ष बंश बहादुर सिंह,अलित कुमार सिंह,राम सरन पटेल, रामदेव पटेल, जगन्नाथ पटेल,राम तिलक,शिव बहादुर सिंह, आदि सैकड़ों किसानों ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से डीह रजबहा व सम्बंधित माइनरों में शीघ्र पानी छोड़वाये जाने की मांग की है।
खबर वही जो सच हो