कृषक सोलर पम्प के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
विजय शुक्ला /रायबरेली :उप कृषि निदेशक, विनोद कुमार ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में संचालित प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान पीएम कुसुम योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 www.agriculture.upgov.com वेबसाइड से अनुदान पर सोलर पम्प के लिए ऑनलाइन पंजीकृत कृषकों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुकिंग के माध्यम से आवेदन कर सोलर पम्प प्राप्त कर सकते हैं जिसमें ऑनलाइन टोकन जनरेट करने के उपरान्त टोकन मनी के रूप में रुपये 5000 मात्र ऑनलाइन जमा करना होगा। उन्होंने कहा है कि कृषकों को चालान के माध्यम से कृषक अंश की धनराशि एक सप्ताह के अन्दर इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में जमा करनी होगी अन्यथा कृषक का चयन स्वतः निरस्त हो जाएगा और टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जाएगी। जिसमें जनपद के अन्तर्गत 2HP AC सरफेश-15, 2HP DC सरफेश-18, 2HP DC समर सिबल-12, 2 HP AC सबमर्सिबल-10, 3 HP DC समर सिबल-100, 3HP AC समर सिबल-100, 5 HP AC सबमर्सिबल-80, 7.5HP AC सबमर्सिबल-35, 10 HP AC समर सिबल-10, कुल 380 सोलर पम्प स्थापित किये जाने हेतु बुकिंग 18 जनवरी 2023 को समय 12:00 बजे से आरम्भ होकर लक्ष्य की सीमा तक ही बुकिंग की जा सकेगी।
उप कृषि निदेशक ने किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि अपनी आवश्यकता के अनुसार उक्त वेबसाइट से सोलर पम्प प्राप्त करने हेतु बुकिंग कर सोलर पम्प प्राप्त करें।