परिजन विगत तीन माह से पेंशन न प्राप्त करने वाले 55 पेंशनर की सूचना कराएं उपलब्ध: वरिष्ठ कोषाधिकारी
- पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर की मृत्यु हो जाने पर इसकी सूचना कोषागार में कराएं उपलब्ध
वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया है कि विगत तीन माह से जीवन प्रमाण पत्र के अभाव में पेंशन का भुगतान प्राप्त न करने वाले विभागवार पेंशनरों के बारें बताया है कि बेसिक शिक्षा विभाग से 11 पेंशनर, माध्यमिक शिक्षा से 6, लोक निर्माण विभाग – 6, पुलिस – 6, राजस्व – 6, शिक्षा – 1, स्वास्थ्य – 1, जिला विकास – 1, नलकूप – 2, सिंचाई – 3, वाणिज्यकर – 1, पीएसी – 1, पंचायत राज – 1, परिवार कल्याण – 1, कृषि – 1, संग्रह – 1 एवं बिजली विभाग से 3 पेंशनरों की जानकारी दी है।
वरिष्ठ कोषाधिकारी ने कहा है कि समस्त पेंशनर निम्न प्रक्रियाओं में से किसी भी माध्यम से जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर पेंशन का भुगतान प्राप्त कर सकते हैं तथा उक्त पेंशनरों में किसी भी पेंशनर का देहान्त होने पर उनके परिजनों का दायित्व है कि वह उनकी मृत्यु की सूचना तत्काल कोषागार में उपलब्ध करा दें। उन्होंने बताया है कि कोषागार में बैंक पासबुक के साथ भौतिक रूप में उपस्थित होकर, जीवन प्रमाण पोर्टल द्वारा ऑनलाइन माध्यम से, सम्बन्धित बैंक द्वारा डाक के माध्यम से प्रेषित कराकर एवं निकटतम डाकघर द्वारा पोस्टमैन के माध्यम से प्रस्तुत करा सकते हैं।