रंग लाई किसानों की मेहनत, बैंती रजबहा में कराई गई सिल्ट की सफाई
किसानों का आरोप हर बैंती रजबहा की सफाई के नाम पर किया जाता है खेल
शिवगढ़,रायबरेली : हर साल की तरह आखिरकार किसानों की मेहनत रंग लाई, शिकायत के बाद नींद से जागे सिंचाई विभाग ने बैंती रजबहा में हेड़ से टेल तक पानी पहुंचाने के लिए बैंती रजबहा में जेसीबी चलवाकर जगह-जगह जमी सिल्ट , ठेक, बंधों की सफाई करा दी है जिसको किसानों ने सिंचाई विभाग शारदा सहायक खण्ड 28 के चीफ के प्रति आभार प्रकट किया है। कृषक संदीप सिंह ने बताया कि हर साल बैंती रजबहा की सफाई के नाम पर साल खेल किया जाता है जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है। आलम यह है कि हर बार धान की रोपाई की समय हेड़ से टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता है। हर साल की तरह इस बार भी धान की रोपाई के समय बैंती रजबहा में टेल तक पानी न पहुंचने से धान की रोपाई से वंचित तरौंजा, कुम्भी, नेमुलापुर के दर्जनों किसानों ने सिंचाई विभाग शारदा सहायक हैदरगढ़ खंण्ड 28 के अधिशासी अभियन्ता नवनीत कुमार के हैदरगढ़ स्थित कार्यालय पहुंचकर बैंती रजबहा की सफाई कराने की मांग की थी जिनके द्वारा किसानो की समस्या का समाधान न किए जाने पर किसानों ने राजधानी लखनऊ स्थित शारदा सहायक हैदरगढ़ खण्ड 28 के चीफ से मिलकर अपना दर्द बयां किया था। चीफ ने किसानों की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर जगह-जगह जमी सिल्ट,ठेक, बंधों की सफाई जेसीबी मशीन से करा दी है। जेई सुभाष सोनकर ने बताया कि बैंती रजबहा की कुल लम्बाई 10.3 किलोमीटर है जिसमें जगह-जगह सिल्ट जमा हो गई थी, 6.5 किलोमीटर में जेसीबी से सिल्ट और ठेक की सफाई करा गई है अब आसानी से किसानों के खेत में पानी पहुंच जाएगा।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी