किसान की हजारों रूपये कीमत की बकरियां हुईं चोरी
रिपोर्ट – दिवाकर तिवारी
खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र में चोरों के आतंक ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कभी सरेराह तमंचे के बल पर लूट हो जाती है। कभी ढाबे के सामने से कार चोरी हो जाती है। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। चोरी की घटनाओं के खुलासे नहीं कर पा रही है। उसके साथ ही किसानों के ट्यूबवेल इंजन और पालतू बकरियां भी अब सुरक्षित नहीं रह गई हैं।
थाना क्षेत्र के चीखड़ी गांव से अज्ञात बेखौफ चोर दरवाजे पर बंधी एक किसान की लगभग हजारों रूपये कीमत की बकरियां चोरी कर ले गए। पीड़ित किसान ने खीरों पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने और घटना का राजफास करने की मांग की है। चिखड़ी निवासी छोटेलाल ने खीरों थाने में देते हुए आरोप लगाया है कि गुरुवार की रात मैं अपने खेतों में धान की नर्सरी की रखवाली कर रहा था । मेरी बकरियां दरवाजे बंधी हुई थी।
गुरुवार की रात अज्ञात चोर मेरे दरवाजे बंधी सर बकरियों की रस्सी काटकर बकरियों की चोरी कर ले गए। शुक्रवार को सुबह जब मैं अपने दरवाजे पहुंचा तो बकरी नहीं मिली। मैंने आसपास काफी खोजबीन की लेकिन बकरियों का कोई पता नहीं चल सका।