एसजेएस में बच्चों के लिए भ्रमण व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

  • एसजेएस दे रहा है उच्च कोटि की शिक्षा-शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी
  • पढाई के साथ-साथ बच्चो की प्रतिभा निखारना जरूरी:रमेश बहादुर सिंह
  • भ्रमण के जरिये भी सीखते है बच्चे : डॉ. बीना तिवारी

रायबरेली। कचेहरी रोड स्थित एसजेएस पब्लिक स्कूल में आज बच्चों के लिए पिकनिक का आयोजन किया गया। एसजेएस स्कूल की अलग-अलग ब्रांचों से आए बच्चों ने पिकनिक के साथ-साथ रंगारंग कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा स्पोर्ट्स इवेंट भी आयोजित किया गया जिसमें रस्साकशी प्रमुख रूप से आकर्षण का केंद्र रहा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में रायबरेली के बच्चों ने आए हुए बच्चों के लिए वेलकम डांस का आयोजन किया।इसके बाद प्रधानाचार्य डॉ बीना तिवारी ने अपने स्वागत भाषण में सभी बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें कार्यक्रम की जानकारी दी।

कार्यक्रम की शुरुआत पंडित नवल किशोर मिश्र के मंत्रोच्चार व मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी,एसजेएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन  रमेश बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य डॉ.बीना तिवारी, एसजेएस भांव की प्रधानाचार्य पल्लवी अग्रहरी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

एसजेएस गंगागंज के बच्चों ने प्लास्टिक के दुष्प्रभाव पर आधारित कार्यक्रम के जरिए एक सार्थक संदेश दिया। एसजेएस किलौली के बच्चों ने फनी डांस के जरिये बच्चो को गुदगुदाया। एसजेएस भांव ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित और हाईवे ब्रांच के बच्चों ने अपने-अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रायबरेली के बच्चों ने बाल श्रम पर आधारित खूबसूरत कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

अपने संबोधन में शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी ने कहा कि रायबरेली शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहा है। अब शिक्षा ग्रहण करने के लिए लखनऊ का रुख नहीं करना पड़ेगा क्योंकि एसजेएस रायबरेली के लोगों को उच्च कोटि की शिक्षा मुहैया करा रहा है। एसजेएस ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन रमेश बहादुर सिंह ने कहा कि कोरोना काल के बाद से बच्चों में पढ़ाई को लेकर बहुत ज्यादा मानसिक तनाव था।

पिकनिक का एकमात्र उद्देश्य इस मानसिक तनाव को कम करके बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना था। आज जिस तरीके से बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, वह निश्चित तौर पर काबिले तारीफ है।कार्यक्रम के अंत में बच्चों के लिए एक मैजिक शो का आयोजन किया गया। मैजिक शो का बच्चों ने आनंद लिया।इसके बाद सभी बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। अंत मे स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें ‘टग ऑफ वॉर’ को लेकर बच्चों में उत्साह देखा गया।

आए हुए बच्चों के माता-पिता ने भी खेलकूद में भाग लिया और इसके बाद एसजेएस कैंपस में ओपन डांस का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने नृत्य का लुत्फ उठाया। इसके बाद सभी बच्चों को उपहार देकर विदा किया गया। कार्यक्रम का संचालन भव्या आलोक श्रीवास्तव और प्रतिज्ञा ठाकुर ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में स्पोर्ट्स ऑफिसर प्रमोद सक्सेना की भूमिका सराहनीय रही। उक्त जानकारी संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी मनोज शर्मा ने दी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *