ईओ ने गौशाला का किया निरीक्षण, सफाई के दिए निर्देश – सफाई कर्मियों को बुलाकर दिए साफ-साफ के निर्देश
रिपोर्ट – उपेंद्र शर्मा
छतारी : बुधवार शाम छतारी की गौशाला का ईओ ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के कर्मचारियों को गौशाला की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। गौशाला में गंदगी देख सफाई कर्मचारियों को बुलाकर गौशाला की साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं।
छतारी नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने बुधवार की शाम छतारी की गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला में गंदगी देख ईओ बिखर गए। जहां तुंरत सफाई कर्मचारियों को बुलाते हुए गौशाला की साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उसी दौरान नगर पंचायत कर्मचारियों को बुलाते हुए आदेश दिया कि गौशाला में गोवंश के लिए चारा-पानी सहित अन्य व्यवस्था में लापरवाही मिलने पर कार्रवाही करने की बात कही है।
इन दिनों गौशाला में करीब पांच दर्जन गोवंश हैं। गौशाला के गौवंशो की देखरेख के लिए चार कर्मचारियों को लगाया गया है। जो दिन और रात गोवंश ओं की सेवा करते हैं। ईओ ने अरविंद कुमार मिश्रा ने गौशाला की गौवंशों के लिए निजी खर्चा पर 5 कट्टे चोकर भिजवाए हैं।