मानदेय में बढ़ोत्तरी सहित अपनी 8 मांगो को लेकर रोजगार सेवको ने बीडीओ को सौंपा मांगपत्र

मुन्ना सिंह/बाराबंकी : रोजगार सेवकों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में की गई घोषणाओं को लागू किये जाने की मांग सहित आठ सूत्रीय मांग पत्र खंड विकास अधिकारी त्रिवेदीगंज को सौपकर रोजगार सेवकों ने मांगे पूरी किए जाने की मांग की है।

ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश की त्रिवेदीगंज ब्लाक इकाई अध्यक्ष राम सजीवन के नेतृत्व में ब्लाक परिसर में ग्राम रोजगार सेवकों की हुई बैठक के बाद ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में प्रदेश सरकार द्वारा 2021 में रोजगार सेवकों के लिए की गई घोषणाओं को लागू किये जाने, राजस्थान मध्यप्रदेश हिमांचल प्रदेश की तरह मानदेय में बढ़ोत्तरी किये जाने, ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में रोजगार सेवकों को पचास प्रतिशत आरक्षण,मूल ग्राम पंचायत के साथ साथ रिक्त ग्राम पंचायतों में रोजगार सेवकों को कार्य दिया जाये। मनरेगा की यूजर आईडी पासवर्ड केवल रोजगार सेवकों को दिया जाये।

आकस्मिक मृत्यु होने पर आश्रित का समायोजन,ई पी एफ कटौती की धनराशि मनरेगा कर्मियों के यू ए एन खाते में जमा कराई जाये। उन्हें नियमित कर राज्य कर्मचारी का दर्जा दिये जाने सहित बकाया मानदेय दिलाने की मांग करते हुये आठ सूत्रीय मांग पत्र खंड़ बिकास अधिकारी अदिति श्रीवास्तव को सौंपा गया। इस मौके पर रामराज सिंह, अरविंद वर्मा सरोज यादव मुकेश वर्मा रविकांत, धर्मेन्द्र कुमार, मुकेश,बिपनेश रिंका वर्मा प्रीति वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *