7 ग्राहकों ने उठाया बजाज महालोन एवं एक्सचेंज मेले का लाभ

  • मेले में पहले दिन 3 दूसरे दिन हुई कर बाइकों की बिक्री
  • हलोर में चल रहा है बजाज महालोन एवं एक्सचेंज मेला

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के लाही बॉर्डर गुमावां स्थित नर्सिंग ऑटोमोबाइल्स बजाज एजेंसी द्वारा हलोर में आयोजित तीन दिवसीय बजाज महालोन एवं एक्सचेंज मेले में पहले दिन 3 तो वहीं दूसरे दिन चार मोटरसाइकिल की बिक्री हुई। पहले दिन मेले का शुभारम्भ मिश्रा क्लिनिक हलोर के डॉक्टर अशोक मिश्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित दिनेश लाइट टेंट एवं डीजे साउंड सर्विस के मलिक दिनेश वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। वहीं दूसरे दिन मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आरवी ट्रेडर्स गूढ़ा के प्रोपराइटर एवं निर्देशक मनोज रावत द्वारा किया गया।

नर्सिंग ऑटोमोबाइल्स के प्रबंधक सूरज सिंह ने बताया कि बजाज महालोन एवं एक्सचेंज मेले में लगातार लोग आ रहे हैं जिन्हे बजाज बाइकों की नवीनतम तकनीकी और रेट के विषय में जानकारी दी जा रही बजाज बाइकों में इस्तेमाल की जा रही नवीनतम तकनीकी से ग्राहक काफी प्रभावित हैं।

यही कारण है कि मौसम खराब होते हुए भी पहले दिन तीन और चौथे दिन कर मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई। उन्होंने बताया कि हर बाइक की खरीद पर विशेष छूट प्रदान किए जाने के साथ ही ग्राहकों को निश्चित उपहार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिना कागजात लोन सुविधा उपलब्ध है।

प्री अप्रूव्ड ऑफर मोबाइल नंबर के आधार पर 100 प्रतिशत तक लोन उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि बेटियों के लिए बाइक,स्कूटी खरीदने पर विशेष छूट प्रदान की जा रही है। यह रक्षाबंधन बंधन तक चलेगा। ज्यादा जानकारी महालोन एवं एक्सचेंज मेल अथवा नर्सिंग ऑटोमोबाइल्स एजेंसी पर आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *