रोजगार सेवकों को दीपावली त्योहार मे नही मिला मानदेय
विगत तीन महीने का बकाया है मानदेय
शासन से धन मिलने का इन्तजार , रोजगार सेवकों ने जताई नाराजगी
बस्ती : रोजगार सेवकों को दीपावली त्योहार में मानदेय नहीं मिला । रोजगार सेवकों को 03 महीने का बकाया मानदेय न मिलने के कारण दीपावली फीकी रहेगी । प्रदेश सरकार ने दीपावली त्योहार में संविदाकर्मियों सहित समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों को समय से मानदेय / वेतन देने का आदेश जारी किया था । संविदाकर्मियों साहित समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों को मानदेय / वेतन का आदेश हवा हवाई दिखाई पड़ रहा है । अनेक विभागों में संविदाकर्मियों को मानदेय नहीं मिला है । दीपावली त्योहार में अनेक विभागों में संविदाकर्मियों को मानदेय न मिलना प्रदेश सरकार पर बड़ा सवाल करता है । योगी सरकार मे बजट ना होने के कारण मनरेगा कर्मियो की यह नौबत आई है। इस को लेकर रोजगार सेवकों में काफी नाराजगी है। बस्ती जनपद के कुल 14 विकास खण्डों मे कुल संख्या 824 रोजगार सेवक कार्यरत है। रोजगार सेवकों ने अभी जल्द में मानदेय बढ़ाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया था और शासन को ज्ञापन भेजा था । इस सम्बंध में उच्च अधिकारियों द्वारा रोजगार सेवकों को दीपावली त्योहार तक मानदेय देने का आश्वासन दिया जा रहा है ।