नहरों में पानी न आने से किसान नहीं कर पा रहे धान की बेढ़न, किसानों में रोष
- नहर में अभिलम्ब पानी ना छोड़ा गया तो किसानों के साथ मिलकर करेंगे आंदोलन : सर्वेश वर्मा
शिवगढ़,रायबरेली। नहरों में पानी न आने से किसान धान की नर्सरी नहीं डाल पा रहे हैं। जिसको लेकर किसानों में सिंचाई विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। गौरतलब हो कि नहरों में पानी न आने से धान की नर्सरी में विलम्ब हो रहा है। आलम यह है कि नहरों में पानी की जगह धूल उड़ रही है।
जिन किसानों के पास सिंचाई का साधन पंपिंग सेट अथवा इंजन है उन किसानों ने तो धान की नर्सरी डाल दी है किंतु जिन किसानों के पास सिंचाई का साधन नहीं है, पूरी तरह से नहरों के पानी पर आश्रित है उन्हें धान की नर्सरी में विलम्ब हो रहा है। जिसको लेकर किसानों में सिंचाई विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।
भारतीय किसान यूनियन के शिवगढ़ ब्लॉक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार वर्मा का कहना है कि नहर में पानी न आने से किसान धान की बेढ़न नही कर पा रहे हैं। इसके लिए नहर में पानी छोड़ा जाए। यदि अभिलंब नहर में पानी नहीं छोड़ा गया तो हम सभी भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता किसानों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे डीएम को ज्ञापन देंगे, एसडीएम और बीडीओ को ज्ञापन देंगे। जरूरत पड़ी तो शिवगढ़ ब्लॉक कार्यालय का घेराव करेंगे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी